रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में होली और रमजान पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. विशेष चौकसी बढ़ाई जा रही है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. सभी चौक-चौराहों पर नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में रांची एसडीएम उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में जवान शामिल थे.
फ्लैग मार्च अल्बर्ट एक्का चौक से रतन टॉकीज होते हुए सुजाता चौक तक गया. फ्लैग मार्च में एसडीएम, डीएसपी, सभी थानों की पुलिस मौजूद थी. पुलिस के जवान भी तैनात थे. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि होली का त्योहार है और सभी को आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाना चाहिए. किसी भी तरह से हुड़दंग न हो इसका ख्याल रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. रांची शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.
रिपोर्ट-समीर
4+