टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस की विधायक ममता देवी को आज कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है. हालांकि, कोर्ट ने सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. सजा का ऐलान 12 दिसंबर को होगा. बता दें कि कोर्ट के फैसले के बाद ममता देवी समेत सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और जल्द ही उन्हें जेल भेज दिया जायेगा.
इनलैंड पावर गोलीकांड मामला
बता दें कि कोर्ट ने इनलैंड पावर गोलीकांड मामले में सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया है. दरअसल, सुनवाई एमममपी-एमएलए कोर्ट में हआ है. वहीं, सरकार की तरफ से मुकदमे की पैरवी अधिवक्ता शंकर बनर्जी ने की है. वहीं, कोर्ट की सुनवाई के बाद अधिवक्ता ने कहा कि 12 तारीख को अधिक से अधिक सजा की मांग करेंगे.
विधायकी पर भी खतरा
कोर्ट अगर ममता देवी को तीन साल की या उससे ज्यादा की सजा देती है तो उन्हें विधायकी छोड़नी पड़ेगी. बता दें कि न्यायालय में जितनी भी धाराएं ममता देवी पर लगाया गया था, उन सारे मामलों में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार कर दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है उन्हें तीन साल से ज्यादा की सजा मिल सकती है.
4+