Ramdas Soren Health Update: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हेल्थ रिपोर्ट आयी सामने, कुणाल षाड़ंगी ने दिया अपडेट, जानिए अब कैसी है उनकी तबीयत


रांची (RANCHI) : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उनका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम के संयोजक डॉ. के.एन. सिंह ने आज बताया कि पिछली मुलाक़ात के बाद की गई जांचों की रिपोर्ट आ गई है और उनके अनुसार, मस्तिष्क में रक्तस्राव के कारण उनकी हालत अभी भी गंभीर, लेकिन स्थिर है. शरीर के अन्य सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर सामान्य हैं. फ़िलहाल, लाइफ सपोर्ट सिस्टम जारी रखने का फ़ैसला किया गया है. डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर हर पल नज़र रख रही है. ये जानकारी जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षांडगी ने दी है. उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री डॉक्टरों की निगरानी में हैं. डॉक्टरों का कहना है कि कुछ और मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार है, जिसके बाद इलाज को लेकर अंतिम फ़ैसला लिया जाएगा.
झारखंड के स्कूली शिक्षा व निबंधन विभाग के मंत्री आदरणीय @RamdassorenMLA जी का हैल्थ अपडेटः
— Kunal Sarangi 🇮🇳 (@KunalSarangi) August 11, 2025
उनके ईलाज में लगी चिकित्सकों की टीमों के संयोजक डॉ के एन सिंह जी ने आज यह जानकारी दी कि पिछली बैठक के बाद जो टेस्ट किए गए थे उनकी रिपोर्ट आ गई हैं उसके हिसाब से मस्तिष्क में हुए रक्तस्राव… pic.twitter.com/H9v65aavYH
रामदास सोरेन फिलहाल दिल्ली के अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उन्हें अभी तक होश नहीं आया है. इसके बावजूद, डॉक्टरों का कहना है कि उनका शरीर सामान्य रूप से काम कर रहा है, जो एक सकारात्मक संकेत है. डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनकी हालत में सुधार नहीं होता, तब तक ऑपरेशन संभव नहीं है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है.
गौरतलब है कि मंत्री रामदास सोरेन को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद वे बाथरूम में गिर पड़े थे. यह घटना शनिवार (2 अगस्त) सुबह की है. इसके बाद उन्हें तुरंत जमशेदपुर से एयरलिफ्ट करके दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
4+