टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई है एक ही चरण में राजस्थान में मतदान कराया जा रहा है.उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख के लगभग मतदाता हैं जिनमें 2 लाख 73 हजार पुरुष और 2 लाख 51 हजार महिला मतदाता हैं .कुल उम्मीदवारों की संख्या 1863 है जिनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 182 है.
मतदान के बारे में और जानिए
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 199 सीटों पर मतदान हो रहा है.यह मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. जानकारी के अनुसार निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के लिए लगभग 1 लाख सुरक्षा बलों को लगाया गया है जिनमें अर्धसैनिक बल भी शामिल हैं. लोगों में मतदान के प्रति उत्साह देखा जा रहा है. सुबह 9 बजे तक 9 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुके थे. उम्मीद की जा रही है कि 70% से अधिक मतदान का प्रतिशत होगा. लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं की भागीदारी अच्छी जा रही है. युवा मतदाताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है लगभग सवा लाख नए मतदाता इस मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी यह तो मतदाता तय कर रहे हैं. लेकिन परंपरा यही रही है कि हर 5 साल में सरकार बदल जाती है. राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में पिछले 5 साल से सरकार है. वहीं जानकारों का कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है.
4+