पूर्णिया (PURNEA): क्या बच्चों के भविष्य से ज्यादा जरूरी महागठबंधन की रैली है.एक बार फिर से बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल 25 फरवरी को आयोजित महागठबंधन की रैली को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय ने स्नातक की परीक्षा रद्द कर दी है. पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए अधिसूचना में लिखा गया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के "निदेशानुसार सूचित किया जाता है कि स्नातक द्वितीय खण्ड की दिनांक 25 फरवरी को होनेवाली परीक्षा महागठबंधन रैली आयोजित होने के कारण स्थगित की जाती है. आगे स्थगित परीक्षा के बारे में बताया गया है कि अब यह परीक्षा 15 मार्च को होगी. महागठबंधन की रैली को लेकर स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा का रद्द हो जाना बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. वहीं महागठबंधन की महारैली के कारण परीक्षा स्थगित हो जाने से सीमांचल के 4 जिलों के 25000 छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तो पूर्णिया विश्वविद्यालय के सत्र पूर्व से ही काफी विलंब से चल रहे हैं. अब स्नातक पार्ट टू की परीक्षा रद्द किए जाने से स्टूडेंट्स में खासी नाराजगी है.
PAT 2022 Online Apply date Extended up to 15th February 2023 pic.twitter.com/81FxYcAX6a
— Purnea University (@purneauniv) February 7, 2023
4+