टीएनपी डेस्क(TNP DESK): चांद पर हमारे कदम जल्दी पड़ने वाले हैं.यह खुशखबरी चंद्रयान ने भेजी है. जी हां, चांद के ऑर्बिट में chandrayaan-3 प्रवेश कर गया है.अब यह चांद की जमीन पर सॉफ्ट लैंडिंग करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. शनिवार शाम इसने लूनर आर्बिट में प्रवेश किया.
जाने आगे क्या है करेगा chandrayaan-3
पिछले 14 जुलाई को chandrayaan-3 को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया. तब से यह सफलतापूर्वक आगे बढ़ता जा रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो का यह ड्रीम प्रोजेक्ट अभी तक उम्मीद के अनुरूप काम कर रहा है. इस मिशन पर लगातार इसरो के वैज्ञानिक नजर गड़ाए हुए हैं प्रत्येक देशवासी इसके आगे बढ़ते कदम पर नजर रखे हुए हैं. सब कुछ अभी तक बढ़िया चल रहा है और यह उम्मीद की जा रही है कि 23 अगस्त को यह चांद की जमीन पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा.शनिवार शाम 7 बजे के आसपास हमारा chandrayaan-3 ऑर्बिट में प्रवेश कर गया है. अब चांद तक पहुंचने का हमारा सपना सफलतापूर्वक साकार होने जा रहा है. यह खबर सभी भारतीयों के लिए खुशी देने वाली है.
4+