सुपौल(SUPAUL): बिहार में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है. बिहार में जल्द ही 3 लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली होने वाली है. इस बात की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने की है. उन्होंने कहा कि सातवें चरण की शिक्षक नियोजन में मेरा हस्ताक्षर हो गया है और अब केबिनेट में जाने की तैयारी है. वर्ष 2023 में शिक्षा विभाग तीन लाख नौकरी देगा.
स्वास्थ्य विभाग में भी मिलेगी पौने दो लाख नौकरी
उन्होंने यह भी कहा कि पौने दो लाख नौकरी स्वास्थ्य विभाग देगा. कहा की दस लाख नौकरी के संकल्प में आधे से ज्यादा नौकरी 2023 में ही होने जा रही है. किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. ये जो सामंतवादी लोग हैं दक्षिण पंथी लोग है और नफरत फ़ैलाने वाले लोग हैं वो लोग फालतू का इसको हवा दे रहे हैं. हमारे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बेरोजगार लोगों के लिए हर समय चिंतित हैं. दरअसल मंत्री जी आगामी 25 तारीख को पूर्णियां में आहूत होने वाली महागठबंधन की रैली की तैयारी को लेकर सुपौल पहुंचे थे. जहां आयोजित कार्यकर्ता समागम में उन्होंने भाग लिया. जिसके बाद मंत्री जी राजद नेता अनोज आर्य उर्फ लव यादव के गौरव गढ़ स्थित आवासीय परिसर में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णियां की रैली अभूतपूर्व होगी. कहा की नीतीश बाबू के संकल्प को पूरी करने के लिए यह रैली आयोजित की गई है. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इस मौके पर जिले के तमाम राजद के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
4+