पीएम मोदी पहुंचे प्रयागराज, संगम में लगाएंगे डुबकी, आध्यात्मिक और राजनीतिक दोनों मायनों में खास माना जा रहा पीएम का महाकुंभ स्नान

TNP DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे. इसके लिए वे प्रयागराज पहुंच गए हैं. पीएम मोदी के आगमन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक बमरौली एयरपोर्ट पर स्वागत किया. दिल्ली में उधर विधानसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है. ऐसे में राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पीएम मोदी का संगम स्नान आध्यात्मिक और राजनीतिक दोनों मायनों में खास है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री के प्रयागराज आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. गंगा के घाटों और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बता दें कि महाकुंभ में अबतक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा कई देशों के प्रतिनिधि भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं.
4+