टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री मोदी कुवैत दौरे पर हैं. इस दौरान कई कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इस बीच जब मोदी कुवैत पहुंचे तो वह किसी कार्यक्रम में नहीं गए. बल्कि भारतीय मज़दूरों से मुलाकात करने श्रमिक कैंप पहुंच गए. कैंप में रह रहे मज़दूरों के साथ बातचीत की उनके हाल को जाना.
Prime Minister Shri @narendramodi interacted with Indian workers at the Gulf Spic Workers Camp in Kuwait.
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) December 22, 2024
Visuals. pic.twitter.com/1qCOnKILqi
इस दौरान जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी श्रमिकों के कैंप में पहुंचे तो सभी मज़दूर चौक गए. इस दौरान सभी के साथ चाय पर मोदी ने चर्चा की. इस दौरान PM मोदी ने एक-एक कर सभी मज़दूरों से बात की.चाय की चुस्की के साथ कई घंटे तक मोदी मज़दूरों से बात करते रहें.
इस दौरान कई मज़दूरों ने मोदी को अपने क्षेत्र में एयरपोर्ट की मांग भी की है. एक मज़ेदार बात मोदी ने सभी के साथ की है. ऐसा लग रहा है कि कोई प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक साथी उनके बीच पहुंचा हो और उनके साथ चाय पर चर्चा कर रहा हो.
इस बीच ही प्रधानमंत्री मोदी जब एक यूपी के कुशीनगर के मज़दूर से बात कर रहे थे तो इस दौरान हंसते हुए कहा कि आपको तो एयरपोर्ट मिल गया. इसके बाद श्रमिक ने कहा कि आपके आने की खबर मिलने के बाद घर पर बताया. जिसके बाद सभी लोग टीवी पर पर आपको देख रहे है.
4+