टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 26 सौ अग्निवीरों के पहले बैच की ट्रेनिंग की शुरुआत हो चुकी है. इस बेहद कठिन ट्रेनिंग को पूरा कर ये जवान थन सेना, वायु सेना और नौ सेना में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. सरहद पर अपने शौर्य का प्रदर्शन करेंगे. आर्टिलरी डिपो रेजिडेंट, नासिक में इनके प्रशिक्षण के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है. बताया जा रहा है कि इन्हें इस प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना में तोमची, तकनीकी सहायक, रेडियोऑपरेटर और चालक के रुप में अपनी सेवा प्रदान करेंगे.
अग्निवीरों के नाम प्रधानमंत्री का संबोधन
इन अग्निवीरों के पहले बैच को आज प्रधानमंत्री संबोधित करने वाले हैं. प्रधानमंत्री का यह संबोधन वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बस थोड़ी ही देर में होगी.
क्या है अग्निवीर योजना
यहां बता दें कि भारतीय सेना में इन अग्निवीरों का चार वर्ष के लिए नियुक्ति की जा रही है. इसमें से एक चौथाई अग्निवीरों को विभिन्न अर्हता को पूरा के करने बाद आगे सेना में रखा जायेगा. इसके साथ ही हर चौथे साल अग्निवीरों को इस प्रक्रिया से गुजरना होगा. बताया जाता है कि इनको रिटेन करने का पैमाना इनका ऑप्शनल एप्टीट्यूड, वेपन प्रोफिशिएंसी, फिजिकल फिटनेस और अन्य स्किल्स टेस्ट होगा. उसमें सफलता के बाद ही इन्हे सेना में रिटेन किया जायेगा.
जून 2022 में शुरु की गयी थी अग्निवीर योजना, करना पड़ा था विरोध का सामना
रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं के लिए जून 2022 में अग्निवीर स्कीम लॉन्च किया था. अब इसी अग्निवीर स्कीम के तहत तीनों सेनाओं आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में शॉर्ट-टर्म के लिए भर्ती की जा रही है. अपने प्रारम्भिक दिनों में इस योजना को लेकर युवाओं को काफी नाराजगी थी, इसके कारण सरकार को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब यह विरोध की आवाज मन्द होती नजर आ रही है, वैसे आज पूरा देश का ध्यान प्रधानमंत्री मोदी की ओर लगा है, देखना है कि वह इन युवाओं को क्या महामंत्र देते हैं.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार, रांची
4+