पश्चिम चंपारण(WEST CHAMPARAN): चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. जन सुराजपदयात्रा में चल रहे प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के पब्लिसिटी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यदि उन्हें पैदल चलने से पब्लिसिटी मिल रही है, तो नीतीश जी भी पैदल चलें और पब्लिसिटी बटोरें. इसी बहाने जनता का कुछ भला हो जाएगा. इसके साथ ही पदयात्रा का अपना अनुभव साझा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि विकास के जो तथाकथित दावे हैं, उससे जमीनी हकीकत एकदम उलट है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब मीडिया ने प्रशांत किशोर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था कि उस आदमी का नाम काहे लेते हो. आप कृपा करके मुझसे उनके बारे में मत पूछिए. उसकी मर्जी है, रोज बोलता रहता है. उसको ठीक से जानते हैं. यही बोलता रहता है अपनी पब्लिसिटी के लिए. ये सब आप जानते ही हैं. बोलते रहने दीजिए, क्या फर्क पड़ता है हम लोगों को.
4+