सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करना युवक को पड़ गया भारी, अब खानी होगी जेल की हवा

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करना युवक को महंगा पड़ गया. अब उसे जेल की हवा खानी होगी. आपको बताते चलें कि गढ़वा जिले के विशनपुरा थाने की पुलिस ने इंस्टाग्राम पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट करने के आरोपी राजन सोनी नामक युवक को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे शुक्रवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
जांच के दौरान पुलिस को उसके पास से नकली पिस्टल और मोबाइल मिले ैहैं. गिरफ्तार युवक विशुनपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. यह जानकारी एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को दी.
आपको बताते चलें कि गढ़वा पुलिस को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से सूचना मिली कि राजन सोनी नामक युवक के द्वारा इंस्टाग्राम पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट किया गया है. उसकी सूचना पर विशुनपुरा के थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने मामले की जांच के दौरान सही पाते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ उसके पास से मोबाइल और नकली पिस्टल जब्त की गई है.
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की ओर से कई बार अपील की गई है कि कोई भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला या कोई ऐसा पोस्ट नहीं करें जिससे किसी की धार्मिक भावना या सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे. पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल इस प्रकार के हर पोस्ट पर नजर रखती है.
4+