बिहार में पोस्टर वॉर शुरु, आरजेडी ने लगाया 'मोदी वाशिंग पाउडर' का पोस्टर, जानें क्या लिखा है


पटना(PATNA): महाराष्ट्र में एनसीपी में हुई टूट के बाद लालू की पार्टी बीजेपी पर हमलावर है. जिसका असर बिहार की मौजूदा राजनीति में देखने को मिल रहा है. जिसके बाद पोस्टर वार शुरु हो गया है. रविवार को पटना स्थित आरजेडी दफ्तर के बाहर एक बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है. जिसमें 'मोदी वाशिंग पाउडर' का जिक्र किया गया है.
आरजेडी दफ्तर के बाहर 'मोदी वाशिंग पाउडर' का लगा पोस्टर
आपको बताये कि पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई है. और बीजेपी पर तंज कसते हुए नीचे लिखा गया है कि सारा दाग चुटकियों में धुले. राजद कार्यालय के मुख्य द्वार पर ये पोस्टर लगाया है. मोदी वाशिंग पाउडर वाले पोस्टर में आगे लिखा गया है कि जो भी नेता भ्रष्टाचार में लिप्त होता है, वो बीजेपी में जाते ही मोदी वाशिंग पाउडर से धुलकर साफ हो जाते हैं.
4+