नई दिल्ली (NEW DELHI) : बाबासाहेब अंबेडकर मामले को लेकर ठंड के मौसम में संसद के अंदर और बाहर सियासत गर्म रही. बुधवार को राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर रही. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को सम्मान नहीं दिया, उसने क्या किया है उसे पूरा देश जानता है. मालूम हो कि संसद में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि बाबा साहब को इन लोगों ने कभी सम्मान नहीं दिया. यहां तक कि अपमानित करने का काम किया. उधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह के बयान पर आपत्ति जताई.
आज संसद परिसर में भाजपा सांसदों ने किया प्रदर्शन
संसद भवन के बाहर द्वार के पास भाजपा सांसदों ने प्रदर्शन किया और कांग्रेस से माफी की मांग की. भाजपा सांसदों ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही दलित समाज के मसीहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को अपमानित किया है, इसलिए उसे देश से माफी मांगना चाहिए.
संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार आरोप प्रत्यारोप हुए हैं. यह सिलसिला जारी है. 20 दिसंबर तक संसद का वर्तमान सत्र है. इधर कांग्रेस नेतृत्व में भी तय किया है कि बाबा साहेब के मुद्दे को लेकर भाजपा के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन किया जाएगा. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी दलित विरोधी है, मनुस्मृति से प्रभावित है. जबकि भाजपा का आरोप है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को असल में सम्मान भारतीय जनता पार्टी ने ही दिया है और उनके शासनकाल में ही उनकी गरिमा को ऊंचा किया गया है.
4+