पुलिस के उड़ गये होश ! जब एनकाउंटर के बाद घायल लुटेरा निकला HIV पॉजिटिव, पढ़िए कैसे खुलासा हुआ ?


टीएनपी डेस्क (Tnp Desk):- उत्तर प्रदेश की गोरखपुर पुलिस ने एक मंगलसूत्र लुटेरे को एनकाउंटर में घायल कर दिया, फिर उसकी गिरफ्तारी के बाद जब उसकी मेडिकल जांच की गई, तो हड़कंप ही मच गया. जब गिरफ्तार आरोपी के HIV पॉजिटिव होने की बात सामने आई. उस बदमाश पर कई महिलाओं के यौन शोषण का गंभीर आरोप भी पहले लग चुका है.
इस खुलासे के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में तो हलचल ही मच गई है. ऐसी जानकारी सामने आई कि आरोपी पहले मेडिकल जांच करवाने से मना कर रहा था. बाद में पुलिस ने उसका जबरन मेडिकल टेस्ट करवाया, तो एचआईवी संक्रमित होने की पुष्टि की गई.
लुटेरा निकला HIV पॉजिटिव
गोरखपुर पुलिस को लगातार ऐसी सूचना मिल रही थी कि एक कुख्यात मंगलसूत्र लुटेरा क्षेत्र में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. उसका मकसद मंदिरों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं को निशाना बनाकर उसके मंगलसूत्र को लूटने का रहता था. पुलिस ने जाल बिछाकर उस आरोपी को पकडने की योजना बनाई. गश्ती के दौरान पुलिस ने जब रोकने की कोशिश किया तो वह भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद मुठभेड़ हुई और जख्मी हालत में पकड़ा गया. इसके बाद फिर घायल हालत में जब उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया तो एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टी की गई.
बदमाश पर यौण शोषण का आरोप
पुलिस ने बाद में उस बदमाश लुटेर की कुंडली खोली तो पता चला कि आरोपी न केवल मंगलसूत्र चोरी में शामिल था, बल्कि उसने कई महिलाओं का यौन शोषण भी किया था. ऐसी जानकारी मिल रही है कि वह आरोपी महिलाओं को डरा-धमकाकर या लालच देकर अपने जाल में फंसाता था. इनमें से कई पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज कराने से हिचकिचा रही हैं, जिससे पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, आरोपी को 6 महीने पहले ही अपने संक्रमित होने की जानकारी हो गई थी. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था.
स्वास्थ्य विभाग हुआ रेस
आरोपी के HIV पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कदम उठाया औऱ गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी सेंटर को अलर्ट कर दिया . स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन सभी लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है , जो आरोपी से तालुक्कात में थे. संभावित लोगों को HIV जांच और परामर्श के लिए बुलाया जा रहा है.
गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसे लेकर बताया कि आरोपी के खिलाफ चोरी, यौन शोषण और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अन्य पीड़ितों की तलाश में छापेमारी कर रही है और लोगों से अपील की है कि वे बिना डर के अपनी शिकायत दर्ज कराएं.
4+