भागलपुर: झारखंड से बिहार हो रही शराब तस्करी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन तस्कर गिरफ्तार


भागलपुर(BHAGALPUR): पुलिस ने शराब तस्कर गिरोह का खुलासा किया है. वहीं शराब तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक हजार कार्टून विदेशी शराब की बरामदगी झारखंड के गोड्डा में की है. एक ट्रक, तीन पिकअप और दो छोटी गाड़ियों को भी शराब के साथ जब्त किया गया है. 28 अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कार से शराब तस्कर शराब की खेप ला रहे हैं. जिसको लेकर सबौर पुलिस के द्वारा चेकिंग लगाया गया था. जिसमें बाबूपूर के पास एक पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने एक कार ड्राइवर बाबुल कुमार जो मधेपुरा का रहने वाला है उसे गिरफ्तार किया था. जिसके कार से 177 लीटर विदेशी शराब मिले थे.
वहीं लाइनर सहरसा के रहने वाले अमित कुमार को भी दूसरी कार से गिरफ्तार किया था. जिनसे पूछताछ के क्रम में पुलिस ने देवघर के अवधेश कुमार वर्मा और बिहार में शराब की तस्करी करने वाले हेमचंद्र उर्फ रामचंद्र को गोड्डा से गिरफ्तार किया, और इनकी निशानदेही पर तीन पिकअप और एक ट्रक बरामद की गई जिनमें शराब थी. वहीं गोड्डा के एक होटल के बगल स्थित गोदाम से भारी संख्या में शराब की बरामदगी की गई है जो बिहार भेजी जानी थी. वहीं जब्त शराब को लेकर गोड्डा थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रही है.
4+