टीएनपी डेस्क: झारखंड में विधानसभा चुनाव में अब 3 दिन ही शेष हैं. 13 नवंबर को पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान होने वाला है. ऐसे में सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपनी-अपनी पार्टी की जीत को मजबूत करने के लिए लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में आज भाजपा सह एनडीए गठबंधन के स्टार प्रचारक पीएम मोदी भी झारखंड का दौरा कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी आज रविवार को 12 बजे रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचें. जहां से वे बोकारो के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, बोकारो में जनसभा को संबोधित करने के बाद 3 बजकर 5 मिनट पर पीएम मोदी गुमला में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. इसके बाद शाम 5 बजे से पीएम मोदी रांची में रोड शो करेंगे.
शाम 4.55 बजे शुरू होगा रोड शो
गुमला में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी शाम 4 बजकर 15 मिनट में रांची लौटेंगे. जिसके बाद पीएम मोदी अपना रोड शो पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी मैदान से शाम 4 बजकर 55 मिनट पर शुरू करेंगे, जो करीब 1.5 घंटे तक चलेगा. इस दौरान पीएम मोदी ओटीसी ग्राउंड से रोड शो शुरू कर करीब 2.5 किलोमीटर रातू रोड चौराहे तक करेंगे.
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर पुलिस प्रशासन भी एक्टिव है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर सख्त इंतेजाम किये गए हैं. 17 IPS और लगभग 4 हजार जवान प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था में एडीजी, तीन-तीन आइजी और डीआइजी, 11 एसपी से लेकर डीएसपी भी तैनात रहेंगे. वहीं, पीएम मोदी के रोड शो को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. पीएम मोदी के रोड शो को लेकर जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की गई है. वहीं, हथियारबंद सुरक्षा गार्ड बहुमंजिली इमारतों पर तैनात रहेंगे.
ये रूट कर दिए जाएंगे बंद
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर आज शाम 4.30 बजे से रात 8 बजे तक चार प्रमुख मार्गों को बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट बिरसा चौक व एचईसी रूट, हिनू चौक से डोरंडा रूट, बिरसा चौक, सहजानंद चौक व रातू रोड और ओटीसी ग्राउन्ड, अरगोड़ा चौक, पिस्का मोड़ और रातू रोड चौक को बंद रखा जाएगा. साथ ही इससे जुडने वाले सड़कें भी प्रभावित रहेंगी. वहीं, इसके अलावा दोपहर 2 बजे से लेकर रात 8 बजे तक शहर में छोटी-बड़ी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है.
4+