टीएनपी डेस्क: साल 2002 में हुए गोधरा कांड और उसके बाद गुजरात में हुए दंगों पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ आज प्रधानमंत्री मोदी संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में देखने वाले हैं. संसद के बालयोगी ऑडियोटोरियम में शाम 4 बजे पीएम मोदी के लिए इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग की जाएगी. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की तारीफ भी कर चुके हैं. वहीं, फिल्म के रिलीज होने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस फिल्म को देख कर पूरे राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस फिल्म को देख कर अपने राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था. दोनों राज्य के सीएम ने इस फिल्म के स्टारकास्ट की तारीफ भी की थी. अब पीएम मोदी इस फिल्म को आज शाम देखने वाले हैं.
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट में पोस्ट शेयर कर उन्होंने विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की सराहना की थी. अपने पोस्ट में उन्होंने इस फिल्म के बारे में लिखा था कि, ‘यह अच्छी बात है कि गोधरा कांड को लेकर सच अब सबके सामने आ रहा है. ये सच इस तरह से सामने आया है कि आम जनता भी इसे देख सकेगी. झूठी धारणाएं सिर्फ कुछ वक्त के लिए ही कायम रहती है. आखिर में तथ्य सामने आता ही है.’
बता दें कि, साल 2002 में जब यह गोधरा कांड वाली घटना घटित हुई थी तब गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ही थे. इस घटना को लेकर मोदी पर भी आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने गुजरात में हो रहे दंगों को रोकने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाएं. हालांकि, बाद में मोदी को क्लीन चिट दे दी गई थी. वहीं, 15 नवंबर को रिलीज होने के बाद से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ कई विवादों में घिर चुकी है. यहां तक कि इस फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी को उनके 9 महीने के बेटे को मारने तक की धमकी मिल चुकी है.
4+