टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सड़क दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की सलामती की पूरा देश प्रार्थना कर रहा है. लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऋषभ पंत की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “जाने माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे से व्यथित हूं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.”
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का भी आज निधन हो गया. प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां के निधन की खबर सुनकर तुरंत उनके पास पहुंचे. उन्होंने परंपरागत तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया. इसके बीच वे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में भी हिस्सा लिया.
ऋषभ पंत के कार में लगी आग
वहीं बता दें कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह जल गई. पंत ने कार से बाहर निकलने की कोशिश की और किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहें, जिससे उनकी जान बच पाई. घटना के कुछ देर बाद पंत को दिल्ली-देहरादून रोड स्थित सक्षम अस्पताल ले जाया गया. आपातकालीन उपचार के बाद, पंत को आगे के इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया.
किस वजह से हुआ हादसा? पंत कितनी बुरी तरह घायल हैं?
दुर्घटना के बारे में बताते हुए एसपी देहात स्वपन किशोर ने कहा कि क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल देहरादून स्थानांतरित कर दिया गया. दुर्घटना मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुई. एसपी के मुताबिक, अपनी लग्जरी कार चलाते समय पंत को झपकी आ गई थी, जिससे वह नियंत्रण खो बैठे.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऋषभ की कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई. बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी कार में आग लग गई. खबरों के मुताबिक पंत ने कार का शीशा तोड़ दिया और कार से निकलने में सफल रहें.
पंत की हालत स्थिर
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स-रे किया गया है और फिलहाल उनके पैर में कोई फ्रैक्चर नहीं है. आपातकालीन उपचार करने वाले डॉ. सुशील नागर के अनुसार, पंत के माथे पर, बायीं आंख के ठीक ऊपर एक घाव है. उनके घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी पीठ पर खरोंच के निशान है. हालांकि, पहले एक्स-रे से पता चलता है कि कोई फ्रैक्चर नहीं है और कार में आग लगने के बावजूद पंत के शरीर पर कोई जलने का निशान नहीं है. वहीं मैक्स अस्पताल, देहरादून के डॉक्टर आशीष याग्निक ने बताया कि ऋषभ पंत ऑर्थोपेडिक्स और प्लास्टिक सर्जनों के निरीक्षण में हैं. उनकी हालत स्थिर है. उनकी जांच के बाद उनका विस्तृत मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा. इसके बाद हम अगला कदम उठाएंगे.
वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
4+