टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पीएम मोदी के मां हीरा बा का शुक्रवार अहले सुबह निधन हो गया. हीरा बा 100 साल की थीं. बता दें कि हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. वहीं, हीरा बा का अंतिम संस्कार गुजरात के गांधीनगर के एक श्मशान घाट में साधारण तरीके से हुआ. इस दौरान पीएम ने मां की अंतिम यात्रा को कंधा दिया और अपनी मां को मुखाग्नि दी. मुखाग्नि के बाद पीएम मोदी सीधे अपने तय कार्यक्रम की ओर चले गए. बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी को पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखानी थी लेकिन वो वहां नहीं पहुंच पाएं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाई हरी झंड़ी
बता दें कि पीएम मोदी तय समय पर पश्चिम बंगाल नहींपहुँच सकते थे इसलिए वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े और ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाई. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी के मां की निधन पर दुख जताया. वहीं, ममता बनर्जी ने पीएम को कार्यक्रम छोटा रखने का आग्रह किया.
7800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण
बता दें कि पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास था. आज वहां के लोगों को कई सौगात दिए गए. पीएम मोदी ने कुल 7800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. जिसमें वंदे भारत ट्रेन से लेकर अनेक सीवर अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
4+