टीएनपी डेस्क (TNP DESK ) : विश्व योग दिवस का कार्यक्रम भारत समेत कई अन्य देशों में भी आयोजित हुआ.सबसे बड़ा आयोजन संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय न्यूयॉर्क में हुआ है. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से इसमें हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान यह कर कम पहले से प्रस्तावित था. संयुक्त राष्ट्र संघ ने ही 21 जून, 2015 में योग दिवस को मान्यता दी थी.
जानिए कहां पर हुआ न्यूयॉर्क में योगाभ्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय के नार्थ लॉन में योगाभ्यास किए. इस योग कार्यक्रम में 135 देशों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लिया. यूएन मुख्यालय में योग सत्र के आयोजन को लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. UN यानी संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज को इससे संबंधित प्रमाण पत्र सौंपा के.
इस मौके पर क्या कहा पीएम मोदी ने
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में आयोजित विश्व योग दिवस के कार्यक्रम के बाद अपने संबोधन में कहा कि यह ठीक है कि योग भारत की देन है लेकिन यह पूरी विश्व बिरादरी के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा कि योग से हमारा मानव समाज स्वस्थ रह सकता है.आज विश्व में अधिकांश देश योग के महत्व को जानते हैं. योग का सीधा संबंध प्रकृति और स्वास्थ्य से है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास की सराहना की और कहा कि योग को वैश्विक पहचान बनाने में उनका योगदान सराहनीय है.
पृथ्वी के दोनों ध्रुव में आयोजित हुआ है योग
विश्व योग दिवस के मौके पर योग का कार्यक्रम दोनों ध्रुव जानी उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव में आयोजित हुआ ऐसा पहली बार हुआ है.आर्कटिक से लेकर अंटार्कटिका तक इसका आयोजन हुआ भारतीय रिसर्च स्टेशंस के लोगों ने भी योगाभ्यास किया. इस बार का थीम था 'वसुधैव कुटुंबकम'. चीन के शंघाई, जर्मनी के म्यूनिख, ब्रिटेन के लंदन, फ्रांस के पेरिस, कनाडा के टोरंटो में युवाओं ने योग दिवस का आयोजन किया. समेत विश्व के अधिकांश देशों में योग दिवस का आयोजन किया गया. यह नवा विश्व योग दिवस था.
4+