टीएनपी डेस्क - देश में लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण चल रहा है. इस चुनाव के साथ-साथ कुछ राज्यों में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इनमें से उड़ीसा भी है.
उड़ीसा में नई सरकार लेगी शपथ
पूरे विश्वास के साथ देश के एक बड़े नेता ने यह घोषणा की है कि 10 जून को उड़ीसा (ओडिशा) में नई सरकार बनने जा रही है.जी हां,घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. एक निजी समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राप्त तौर पर कहा कि उड़ीसा की नवीन पटनायक सरकार जा रही है. 4 जून को इस सरकार की विदाई हो जाएगी और उड़ीसा में नई सरकार 10 जून को शपथ लेगी.
इतने आत्मविश्वास से कैसे कहा जा रहा है
समाचार एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि उड़ीसा में सरकार जा रही है. पिछले 25 वर्षों से इस राज्य में भरपूर संपदा के बावजूद इस राज्य में विकास नहीं हो पाया है.कुछ टोलियों का इस राज्य की सत्ता पर कब्जा रहा है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भी इस प्रकार की भविष्यवाणी की थी.कुछ इसी लहजे में उन्होंने इस तरह की बात कही थी और यह सच साबित हुई. कांग्रेस की सरकार चली गई और भाजपा की सरकार बन गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताजा इंटरव्यू को इससे जोड़कर देखा जा रहा है.
4+