रांची (RANCHI): झारखंड और महाराष्ट्र दोनों ही राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. झारखंड में जहां आज 38 विधानसभा सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव है तो वहीं महाराष्ट्र में 288 सीटों पर सिंगल फेज में वोटिंग हो रही है. वहीं, इस लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटर्स से एक खास अपील की है.
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (ट्विटर) पर चुनाव को लेकर झारखंड और महाराष्ट्र के मतदाताओं से अपील करते हुए लिखा है कि, "झारखंड व महाराष्ट्र में आज लोकतंत्र के महापर्व है. झारखंड में आज दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है तो महाराष्ट्र में सिंगल फेज में मतदान हो रहे हैं. दोनों राज्य के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. साथ ही पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का भी मैं विशेष अभिनंदन करता हूं. आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है.”
आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2024
4+