टीएनपी डेस्क: चुनावी गहमागहमी के बीच धुआंधार प्रचार करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अयोध्या जाएंगे.अयोध्या में प्रभु श्री राम का दर्शन करेंगे.मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है.अयोध्या में रामलला का मंदिर लोकार्पित होना भाजपा के लिए एक उपलब्धि मानी जा रही है.देश भर में भाजपा के समर्थक या आम लोग यह मानते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार की ईमानदार कोशिश की वजह से आज रामलला टेंट से राजमहल में आ गए हैं.
जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्या है अयोध्या में कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भी कई चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. इस चुनावी व्यस्तता के बीच प्रधानमंत्री रविवार की शाम अयोध्या पहुंचेंगे. यहां रामलला का दर्शन करेंगे. उनकी पूजा अर्चना करेंगे. 22 जनवरी, 2024 के बाद प्रधानमंत्री एक बार फिर अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम का दर्शन करेंगे. मालूम हो कि 22 जनवरी को राम मंदिर का लोकार्पण हुआ था जिसमें प्रधानमंत्री मुख्य यजमान थे. कुछ दिनों पूर्व भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन की थीं और पूजा अर्चना कीं.
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तर प्रदेश के इटावा में भी चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के धौरहरा में भी चुनावी सभा को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. आज शाम अयोध्या में पूजा अर्चना के बाद रोड शो करने का कार्यक्रम है.
4+