टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का आज अहले सुबह निधन हो गया. मां हीरा बा का अंतिम संस्कार गांधीनगर के शमशान घाट में साधारण तरीके से हुआ. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मां को मुखाग्नि दी और फिर अपने काम में लग गए लेकिन हम आपको आज प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां हीरा बा की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं जो आपको दोनों के बीच प्यार को दिखाने के लिए काफी होगा.
पीएम मोदी एक बार अपनी मां हीरा बा के जीवन संघर्ष के बारे में बात करते वक्त इतने भावुक हो गए थे कि पूरे सभा के दौरान ही रोने लगे थे. उन्होंने अपनी मां की संघर्ष की कहानी बताई थी. उन्होंने बताया था कि उनकी मां कैसे दूसरों के यहां काम करने जाती थी.
पीएम मोदी अक्सर अपने जन्मदिन पर या मां के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात करने अहमदाबाद जाया करते थें. इस दौरान भी मां और पीएम में एक अलग प्यार देखने को मिलता था. दोनों की तस्वीरें भी खूब वायरल हुआ करता था.
बता दें कि पीएम मोदी अपनी वायरल तस्वीरें की वजह से विपक्ष के निसाने पर भी रहते थे. लेकिन दोनों की तस्वीरें इतनी प्यारी रहती थी कि हर कोई एकबार देखना चाहता था. मोदी भले ही देश के पीएम हो लेकिन अपनी मां के लिए वो हमेशा से ही छोटे बच्चे की तरह रहे हैं.
पीएम मोदी जब भी मां से मिलने जाते थे तब उनकी मां उनके लिए कुछ ना कुछ बनाकर रख देती थीं. वहीं, पीएम मोदी को अक्सर उनकी मां अपने हाथ से खाना खिलाया करती थी. इतना ही नहीं वो पीएम को खाना खिलाने के बाद उनका मुंह भी तोलिए से पोंछ दिया करती थी.
पीएम मोदी और उनकी मां के साथ एक बचपन की तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है. दरअसल, यह तस्वीर हर मीडिल क्लास के लोगों के लिए यादों के पिटारे में जरूर रहता है.
प्रधानमंत्री जब भी मां हीरा बा से मिलने आते थे तब वो मां के पैर छुआ करते थे, इतना ही नहीं वो मां के पैर भी दबा दिया करते थे. वो अक्सर साथ बैठकर बातें करते थे और फिर वापस अपने कर्म क्षेत्र दिल्ली के लिए रवाना हो जाते थे.
बता दें कि मोदी की मां ज्यादातर सार्वजनिक मंचों पर दिखाई नहीं देती थी. वो ऐसी कार्यक्रमों से दूरी बनाती थी. वहीं, पहली बार उन्हें लाल चौक से झंड़ा फहराकर वापस लौटने पर मंच में चढ़कर टीका लगाया था.
ये तस्वीर श्री राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान की है जब उनकी अपने बेटे को टीवी में देख रही थी और अपने आवास से ही राम मंदिर के लिए हाथ जोड़े बैठी हुई थी. ये तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी. बता दें कि मोदी जी अक्सर राम मंदिर का जिक्र किया करते थे, वो हमेशा कहते थे.
मां के साथ पीएम मोदी जब भी हुआ करते थे, दोनों के चेहरे में एक अलग ही मुस्कान हुआ करती थी. बता दें कि पीएम मोदी जब भी गुजरात दौरे में हुआ करते थे वो कुछ ना कुछ समय निकाल कर मां से मिल लिया करते थे.
ये तस्वीर कहां की है इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन इस तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि मां अपनी मां को आवास में बने गार्डेन में घूमा रहे हैं. साथ ही साथ दोनों बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
पीएम और उनकी मां एक साथ बैठकर बात कर रहे है. वहीं, इस दौरान पीएम मोदी के हाथ में कोई हिन्दू ग्रंथ भी है.
ये तस्वीर हर मां-बेटे के लिए काफी गर्व की बात होती है जब उनकी मां अपने बेटे के कामयाबी के लिए उनके माथे को चूमती है.
इस तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है. पीएम अपनी मां हीरा बा का पैर धो रहे हैं. ऐसी तस्वीर किसी भी देश के पीएम की कम ही देखने को मिलती है.
4+