टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कोरोना के कारण पूरी दुनिया संकट में आ गई थी लेकिन आज दुनिया के अधिकांश हिस्सों में राहत है. लेकिन इस महामारी की जन्मस्थली एक बार फिर इस के आतंक से कराहना शुरू कर दी है. हां,बिल्कुल आपने सही समझा यह वही चीन है जहां एक बार फिर कोरोना महामारी लौट आई है.
प्रतिबंध के कारण लोग अब सड़कों पर उतर रहे
चीन के कई शहरों में लॉक डाउन लगा दिया गया है. स्कूल को ऑनलाइन कर दिया गया है. दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम के आदेश दिए गए हैं. लॉक डाउन की वजह से चीन के लोग बड़े परेशान हो रहे हैं. प्रतिबंध के कारण लोग अब सड़कों पर उतर रहे हैं. चीन सरकार ने महामारी के मद्देनजर जीरो टोलरेंस की नीति अपना रखी है. इस कारण जहां कहीं भी पॉजिटिव मरीज निकलते हैं, वहां पर आसपास आइसोलेटेड एरिया बना दिया जाता है.
2019 के बाद 1 दिन में सबसे अधिक मरीज मिले
गुरुवार को चीन में 31656 कोरोना के पोजिटिव केस मिले हैं. 2019 के बाद 1 दिन में सबसे अधिक मरीज मिले हैं. इससे चीन सरकार चिंतित हो गई है .बीजिंग का दौरा करने वाले लोगों को 3 दिन के क्वारेंटिन में रहने का आदेश दिया गया है. जिन शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है वहां के लोगों का कहना है कि इतना प्रतिबंध जायज नहीं है. लोग घरों में रहने को मजबूर हो रहे हैं. इससे आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. आर्थिक स्थिति व्यक्ति की कमजोर हो रही है. चीन के लोगों का कहना है कि जब कतर में फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल हो सकता है तो यहां पर सिर्फ सतर्कता बरतने का ही आदेश होना चाहिए था. लोगों का कहना है कि वे लोग घरों में अब नहीं रह सकते हैं. बीजिंग के एक इलाके में लोग मारपीट पर भी उतारू हो गए.
4+