राघोपुर(RAGHOPUR): जब सवाल अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने की हो तो आम जनता की परेशानियों को नेता कहां सुनते हैं. तेजस्वी यादव का क्षेत्र राघोपुर इन दिनों भयावह कटाव से ग्रस्त है. गंगा नदी में घटते पानी के साथ राघोपुर में गंगा खेती की जमीन को तेजी से निगलती जा रही है. कटाव की वजह से रामपुर करारी और राघोपुर के इलाकों में नदी के साथ वाले इलाके नदी में समाते जा रहे हैं. कटाव के कारण नदी में समाते जमीन को किसान बेबसी से निहार रहे हैं. लेकिन इलाके के विधायक और बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव को फिलहाल नीतीश कुमार को PM बनाने की फ़िक्र ज्यादा है. शायद यही वजह है कि तेजस्वी यादव, CM नीतीश कुमार के साथ बिहार छोड़ देश प्रदेश की पॉलिटिकल यात्रा में व्यस्त हैं.
चारों तरफ गंगा नदी से घिरे राघोपुर में कटाव का कहर जारी है. खेती की जमीन गंगा की तेज धारा में समाती जा रही है. बाढ़ के हालात से बेशक इलाके को छुटकारा मिल गया है लेकिन कटाव की वजह से कई किसानों की खेती की जमीन गंगा में समाती जा रही है. साल दर साल बाढ़ के बावजूद बाढ़ और कटाव से बचाव का इंतजाम नहीं होने की वजह से किसानों के खेती की जमीन गंगा की भेंट चढ़ जाती है और किसान कुछ नहीं कर पाते. लगातार कटाव की वजह से जमीन खोने वाले किसानों के लिए इस बार भी ज्यादा उम्मीद नहीं है. उम्मीद हो भी कैसे क्षेत्र के विधायक तेजस्वी यादव फिलहाल नीतीश को PM बनाने की मुहीम में जो जुटे हैं.
4+