लग्जरी कार में लोगों ने रखा देखा शराब, लूटने की मची होड़
.jpg)
.jpg)
सिवान(SIWAN): सिवान जिला के मैरवा में एक कार से शराब लूटने की होड़ मच गई और इस पूरे मामले का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. पूरा मामला मैरवा थाना क्षेत्र मझौली चौक का है जहां रविवार की शाम एक लग्जरी कार में रखी अंग्रेजी शराब को स्थानीय लोग लूटकर फरार हो गए. वहीं पुलिस को आते देख सड़कों पर भी शराब को फेंक कर स्थानीय लोग भागने लगे. पुलिस ने लोगों को पकड़ने की कोशिश की. हालांकि वह भागने में सफल रहा. जिसके पश्चात मैरवा पुलिस ने मझौली रोड से दिल्ली नंबर की लग्जरी कार में रखे शराब को और कार को जब्त कर थाने ले गई.
तस्कर ला रहे थे शराब
मामले के संबंध में बताया जाता है मैरवा सलेमपुर मुख्य मार्ग के रास्ते धरने छापर चेकपोस्ट पार कर शराब तस्कर दिल्ली नंबर की लग्जरी कार से शराब बिहार में ला रहा था. इसी दौरान मैरवा थाना के मझौली चौक पर जाम में फंस गया. चौक पर मौजूद पुलिस वालों की नजर दिल्ली नंबर वाली लग्जरी कार पर पड़ी तो ड्राइवर पुलिस को देख सकते में आ गया और जाम में शराब से भरी कार को छोड़ भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ने की काफी कोशिश की. मगर ड्राइवर भागने में कामयाब रहा. वहीं गाड़ी को खाली पाकर स्थानीय लोगों ने शराब को लूटना शुरू कर दिया. वहीं पुलिस वापस गाड़ी के पास आई तो लोग शराब यत्र-तत्र स्थानों पर फेंक कर भाग गए.
4+