बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय में एक बार फिर से खूंखार कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है.जहां एक सनकी कुत्ता ने अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया है.घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र की है. घायलों में महिला-पुरुष सहित बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में किया गया.वहीं जिले में अब अवारा कुत्ते के आंतक से अफरा-तफरी मच गई, जिसने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है.
अवारा कुत्ता अब तक 30 लोगों को बना चुका है अपना शिकार
बताया जाता है कि गढ़पुरा मेसणा मुसहरी टोला में लोगों को शिकार बनाने के बाद जानपुर, मोती थान हसनपुर पहुंचा. जहां दर्जन भर से अधिक लोगों को काट चुका है.कुत्ते के हमले से घायल लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है.घायल बच्चों के परिजनों ने बताया कि सड़क पर खेलने के दौरान अचानक एक कुत्ता दौड़ता हुआ आया और बच्चों पर हमला करने लगा. गांव में मौजूद लोगों जब बच्चों को बचाने गये तो उन्हें भी काट लिया. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से कुत्ते को गांव से भगा दिया गया है.
पढ़ें प्रशासन से लोगों की क्या मांग है
आपको बताये कि दिसंबर 2022 में कुत्तों के झुंड ने जिले के बछवारा और भगवानपुर में दो महिला सहित अन्य पर हमला कर जान ले ली थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि आदमखोर कुत्तों ने गढ़पुरा थाना क्षेत्र विभिन्न गांवों में आतंक मचा रखा है. जिससे लोग काफी दहशत में हैं.ये खूंखार कुत्ते कब किसको अपना शिकार बना लेगा यह कोई नहीं जानता.लोगों ने जिला प्रशासन से ऐसे आदमखोर कुत्ते को जल्दी पकड़ने की मांग की है. लोगों का कहना है कि कही कुत्ते के हमले से किसी की जान ना चली जाए, इससे पहले इसका पकड़ा जाना बेहद जरूरी है.
4+