पटना(PATNA): पटना से रांची के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है. इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल आज हो रहा है. जानकारी के मुताबिक अगर इस दौरान कोई दिक्कत नहीं आती है तो इसका परिचालन जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.
दोपहर 1 बजे रांची पहुंचेगी ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन आज पटना जंक्शन के 10 नंबर प्लेटफार्म से सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर रांची के लिए रवाना हो गई. ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन दोपहर 1 बजे रांची पहुंचेगी और रांची से फिर वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर पटना के लिए रवाना होगी. और रात 8 बजकर 25 मिनट पर पटना पहुंचेगी. पटना से रवानगी के दौरान इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिली.
पटना से कोडरमा के बीच इस ट्रेन की स्पीड 130 किमी प्रतिघंटा होगी. जबकि कोडरमा से रांची के बीच ये ट्रेन 80 से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस में दो क्लास होंगे. पहला एग्जीक्यूटिव क्लास और दूसरा चेयर कार. एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2000 रुपये होगा, वहीं चेयर कार का किराया 1000 से लेकर 1200 रुपये के आसपास होने की संभावना है.
पटना से रांची के बीच की दूरी महज 6 घंटे में
पटना और रांची के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस हजारीबाग-बरकाकाना, सिंधवार-सांकी-टाटीसिलवे और रांची के बीच बनी नई रेललाइन पर चलेगी. पटना से रांची के बीच की दूरी महज 6 से साढ़े 6 घंटे में पूरी की जा सकेगी. इस ट्रेन में अभी 8 एसी चेयरकार है. आने वाले समय मे पैसेंजर कि डिमांड पर और कोचेज बढ़ाई जाएगी.. ट्रेन करीब 160 किमी प्रतिघंटे के हिसाब से चलेगी.
4+