पटना(PATNA): राजधानी पटना में पुलिस को साइबर फ्रॉड के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पटना पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शातिरों के पास से 12 मोबाइल, 13 अलग-अलग कंपनी के सिम कार्ड, 4 पास बुक, 21,950 रुपए कैश, 1 स्विफ्ट डिजायर कार, कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किया गया है. दरअसल, पटना में लगातार फोन पर लोगों को लक्की ड्रॉ और बैंक में लोन का ऑफर दे अपराधी साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम दे रहे थे. इसी कड़ी में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है.
दो साइबर अपराधी फरार होने में कामयाब
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि, बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस को साइबर अपराधियों की सूचना प्राप्त हुई. जिस पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर साइबर अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी गई. इस दौरान मंगलवार की देर रात पंचमुखी हनुमान मंदिर SBI ATM के पास अपराधियों को देखा गया. वहीं, अपराधियों को रोकने का प्रयास करने पर उन्होंने अपनी कार से पुलिसकर्मी को धक्का मार कर फरार होने लगे. लेकिन पुलिसकर्मी ने गाडी सहित 3 साइबर फ्रॉड अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, घटनास्थल से दो साइबर अपराधी फरार होने में कामयाब हो गए हैं.
कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में राजवीर और अमित का अपराधिक इतिहास रहा है, जो शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है. शराब के अवैध कारोबार का कर्ज चुकाने के लिए ही साइबर फ्रॉड के धंधे में अपना पैर पसार लिया है. वहीं, गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि भाड़े पर कार बुक कर साइबर फ्रॉड के अलग-अलग अकाउंट में आए रूपयों को निकालने के लिए मंगलवार आर ब्लॉक, गांधी मैदान और बोरिंग रोड इलाके से लगभग 30 हजार की निकासी कर चुके थे. फिलहाल, पुलिस फरार साइबर अपराधियों की तलाश में जुटी है.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ
4+