पटना(PATNA): पटना में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू टावर का भव्य उद्घाटन किया. इस टावर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन की प्रमुख झलकियों को प्रदर्शित किया गया है. जिसमें उनके बचपन से लेकर स्वतंत्रता संग्राम तक की प्रेरणादायक यात्रा दिखाई गई है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेंगी. इस ऐतिहासिक इमारत के उद्घाटन से पटना को एक नई सांस्कृतिक धरोहर प्राप्त हुई है.
बापू टावर महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धांजलि- सीएम
इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि, "यह टावर महात्मा गांधी के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है और उनके विचारों को जीवित रखने का एक माध्यम है. गांधीजी के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और इस टावर के माध्यम से हम उन आदर्शों को और भी व्यापक रूप से जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं. इस टावर के निर्माण का उद्देश्य न केवल गांधीजी के जीवन को प्रदर्शित करना है, बल्कि उनके आदर्शों और सिद्धांतों को जनमानस में जीवंत बनाए रखना है.” उद्घाटन के बाद, मुख्यमंत्री ने टावर का अवलोकन किया और गांधीजी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती झांकियों की सराहना की.
इस उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, सरकारी अधिकारी और स्थानीय जनता मौजूद थी. बापू टावर की अद्वितीय वास्तुकला और भीतर स्थापित गांधीजी के जीवन के चित्र और झांकियां लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहीं.
4+