TNP DESK- पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और खुशी का मौका मिला है कुश्ती में भारत के अमन सहरावत कांस्य पदक जीता है. पेरिस ओलंपिक में भारत का यह छठा मेडल है. बचपन से संघर्ष का जीवन जीने वाले अमन ने भारत को यह गौरव दिलाया है.
जानिए पहलवान अमन सहरावत के बारे में विस्तार से
हरियाणा के झज्जर के रहने वाले अमन सेहरावत में 57 किलो वर्ग में की स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है. कड़ी मेहनत से उन्होंने सफलता पाई है.कोच प्रवीण ने बताया कि बचपन में मां-बाप को खो देने वाले अमन सहरावत को संघर्ष का जीवन जीना पड़ा है. छोटी बहन की परवरिश भी उन्होंने की. उनके लिए यह उपलब्धि बेहद खास है. अमन का सपना था कि वह ओलंपिक में पदक जीते. इस ओलंपिक में पुरुष वर्ग में अमन इकलौता पहलवान था.
राष्ट्रीय कुश्ती प्रतिस्पर्धा अमन ने स्वर्ण पदक हासिल किया था. एशियाई खेल में भी सिल्वर मेडल हासिल हुआ था. इसके अलावा उन्होंने कई स्पर्धा में सफलता पाई. भारत में खुशी की लहर देखी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत के लिए बधाई दी है.
4+