जहानाबाद(JAHANABAD):बाबा धीरेन्द्र शस्त्री जब से बिहार दौरे पर है. राजनीतिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार की राजनीति दो फाट में बट गई है.एक ओर बाबा के समर्थक है जो भगवान का अवतार बता रहे है तो दूसरी ओर बाबा पर सवाल खड़ा कर रहे है.बता दे कि धीरेंद्र शास्त्री उर्फ़ बाबा बागेश्वर का प्रवचन नौबतपुर के तेरेट पाली में चल रहा है. हर दिन कथा सुनने के लिए लाखों की भीड़ जमा हो रही है. बुधवार यानी 17 मई को बाबा का दौरा समाप्त हो जाएगा. लेकिन बाबा के आने से पहले शुरू हुई राजनीति बाबा के जाने के वक्त तक चल ही रही है.
देश और राज्य के सभी मुद्दों को छोड़ बाबा के पीछे नतमस्तक है भाजपा नेता और सांसद
इसी कड़ी में जहानाबाद पहुंचे जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने एक बार फिर से धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर निशाना साधा है. पप्पू यादव ने चैलेंज देते हुए कहा कि अगर वह चमत्कार जानते हैं तो फिर भारत के सारे मुद्दे जो परेशान करने वाले हैं, उनको समाप्त करें और खुद ही नरेंद्र मोदी की जगह गद्दी पर बैठ जाएं. बाबा बागेश्वर के बहाने पप्पू यादव ने बीजेपी और सांसद मनोज तिवारी पर भी जमकर निशाना साधा. मनोज तिवारी को लेकर दिए बयान में उन्होंने कहा कि जब भी कोई भी आयोजन होता है वहां मनोज तिवारी पहुंच जाते हैं. राज्य और देश में कई सारे मुद्दे हैं लेकिन सारे लोग केवल और केवल एक बाबा के चक्कर में पड़े हुए हैं.
4+