बेगूसराय(BEGUSARAY): आगलगी से पीड़ित 200 परिवार तबाह हो गए. किसी के घर में ना कपड़ा बचा और ना ही खाने के लिए एक दाना अनाज.जैसे ही इसकी सूचना सांसद पप्पू यादव को मिली एक वह सिहमा के पथला टोला पहुंच गए.पप्पू यादव को देख लोग उनसे अपनी दास्तान सुनाने लगे.मानो पीड़ित लोगों के लिए कोई इंसान के रूप में भगवान का फरिस्ता पहुंच गया हो. पप्पू यादव लोगों की परेशानी देख पीड़ित सभी परिवार को लूँगी,साड़ी, धोती,अनाज के लिए 50 हजार रुपये नदग और पांच चापाकल लगाने की बात कही. साथ ही उसी पीड़ित परिवार में तीन बेटियों की शादी होनी है उसके लिए अलग से 25-25 हजार रुपये सहायत के रूप में दिया.
सभी दल के लोग पहुंचे
बेगूसराय जिला के मटिहानी प्रखंड अंतर्गत सिहमा के पथला टोला मे भीषण आगलगी के कारण लगभग 200 परिवार घर विहीन हो गए.जैसे ही घर जलने की सूचना नेताओं को मिली सभी घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को संतावना देने में जुट गए. इसी कड़ी में सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिवारों से मिल कर अंगवस्त्र,पाँच चापा नल,50 हजार नगद के साथ तीन बच्चियों की शादी में 25-25 हजार रुपये नगद के रूप में सहयोग किया.
सरकार और उनके सिस्टम राहत और अपराध नियंत्रण पर इतनी सुस्त
पप्पू यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने इस घटना बाद पीड़ित परिवारों की अब तक दैनिय स्थिति को लेकर बिहार सरकार और सिस्टम के कार्यशैली को एक बार फिर कटघडे में खड़ा किया. कहा बिहार में लगातार एसी घटनाओं साथ साथ अपराधिक वारदातें हो रही हर जगह जाना संभव नहीं. लेकिन सरकार और उनके सिस्टम राहत और अपराध नियंत्रण पर इतनी सुस्त क्यों ये आने वाले कल के लिए ठीक नहीं इन चीजों पर सरकार को जल्द रोड मैप चेंज करनी चाहिए.
4+