पलामू (PALAMU) : झारखंड में जमीन का खेल किसी से छुपा नहीं है. अंचल में बैठे सरकारी बाबू कैसे गरीबों से म्यूटेशन और रशीद के नाम पर उगाही करते है उसकी तस्वीर हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती है. अंचल की शिकायत सूबे के मुखिया तक भी पहुंची. सीएम ने कड़े तेवर भी दिखाए और कार्रवाई करने का आदेश दिया, लेकिन पैसा उगाही की लत ऐसा की अधिकारी कैसे सीएम की बात मान लें. कर्मचारी और अधिकारी तो खुद को सीएम से ऊपर समझते है. गरीब-लाचार को रौब दिखा कर पैसे की डिमांड करते है. अब एक ऐसा ही वीडियो पलामू के मोहम्मदगंज अंचल से सामने आया है. जहां कर्मचारी म्यूटेशन के नाम पर पैसा वसूल रहा है.
वीडियो में बुजुर्ग महिला कह रही है वह विधवा है, कुछ तो छोड़ दीजिए. लेकिन सरकारी बाबू तो ऐसे पैसे मांग रहे हैं, जैसे उनके जमीन का म्यूटेशन नहीं बल्कि वह खुद की जमीन उन्हें बिक्री कर रहे हैं. इस वीडियो के आखरी में किसी और से पैसा लेते है. पैसे की गिनती करते है और बोलते है 42 हजार है कैसे. पीछे से आवाज आती है पापा बोले है सात के हिसाब से 42 हुआ ना.
अब यह वीडियो बताने के लिए काफी है कि सिर्फ पलामू ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में कैसा खेल हो रहा है. म्यूटेशन और जमीन की रशीद के नाम पर कैसे वसूली की जा रही है. अब वीडियो सामने आने के बाद क्या कार्रवाई इन अधिकारी पर होती है यह देखने वाली बात होगी.
जानिए पूरा मामला
दरअसल जिस बुजुर्ग महिला से सरकारी दफ्तर में बैठ कर पैसे की उगाही की जा रही है, यह बलडीहरी गांव की रहने वाली आईसन बीबी है. अपने जमीन के म्यूटेशन के लिए सरकारी दफ्तर का चक्कर लगा रही है.
अगर देखें तो इन अधिकारियों को घूस लेने के बाद शर्म नहीं आती है. हाल ही में कई गिरफ़्तारी रिश्वत लेने के मामले में हुई है. बावजूद कर्मचारी के चेहरे पर जिस तरह की मुस्कान थी ऐसा लग रहा है कि उसे कोई अवॉर्ड मिला हो. इतना ही नहीं रांची के एक अंचल अधिकारी को एसीबी ने पकड़ा तो वह भी पूरे जोश के साथ बिना किसी शर्म के घूम रहे थे. मानों अब इनका नाम किसी अवॉर्ड के लिए लिखा गया हो और गिरफ़्तारी के बाद कोई अवॉर्ड मिल जाएगा.
रिपोर्ट-समीर
4+