ओवैसी ने नीतीश सरकार को किया समर्थन का ऐलान, लेकिन रखी एक शर्त


पटना(PATNA): बिहार की राजनीतिक में एक बार फिर माहौल गर्म हो गया. चुनाव से पहले ओवैसी और चुनाव के बाद भी AIMIM चर्चा में बनी है. ओवैसी ने एक बड़ा ऐलान मंच से कर दिया और नीतीश कुमार को समर्थन देने की बात कह डाली. इसके बाद बिहार में चर्चा शुरू हो गई. क्या AIMIM पहली बार एनडीए को समर्थन देंगे. इस बयान से राजद ने ओवैसी को घेरा है.
दरअसल चुनाव जीतने के बाद ओवैसी सीमांचल दौरे पर पहुँचे है. इस बीच सभी विधानसभा में पहुँच कर जनता का आभार जताया है.साथ ही सभी विधायकों को हफ्ते में दो दिन जनता दरबार लगा कर क्षेत्र की समस्या को हल करने का आदेश दिया है. इस बीच ही ओवैसी ने मंच से ही नीतीश सरकार को पहले जीत की बधाई दी और फिर कहा कि हम हर बार नीतीश कुमार को समर्थन देने को तैयार है.
नीतीश कुमार दो कदन साथ चलेंगे तो हम 10 कदम चलने को तैयार है. लेकिन एक शर्त है कि अब बात पटना और नालंदा तक की नहीं होगी बल्कि सीमांचल की हर समस्या को हल करने का पहल करना होगा.सीमांचल के मुद्दे पर विकास की बात पर सरकार को समर्थन देने का काम करेंगे.
इस बयान के बाद राजद ने सवाल उठाया और कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. शुरुआत से ही राजद बता रही है कि AIMIM बिहार में एनडीए के सहयोगी के तौर पर काम कर रही है. यह अब खुले मंच से साफ हो गया की ओवैसी नीतीश कुमार के साथ है.
4+