जेल से मिला आदेश और रांची में चल गई अंधाधुन गोली! सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल, पहुंची ATS की टीम

रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के बरियातू में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हुई है. इससे सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे बदमाशों ने बरियातू रोड स्थित सेंट्रल अकादमी स्कूल के पास कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा को गोली मार दी. बिपिन मिश्रा ने हाल में हजारीबाग में कोयला साइडिंग में काम शुरू किया था. कुख्यात अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है.
कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर फायरिंग के बाद एटीएस की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है. एटीएस एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में एटीएस की टीम बरियातू स्थित घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल कारोबारी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. फिलहाल सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.
अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने ली घटना की जिम्मेदारी
गौरतलब है कि कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने ली है. मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि मैं बिपिन मिश्रा पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेता हूं. बिपिन मिश्रा बच गए लेकिन मेरा प्रयास जारी रहेगा. पूरे झारखंड में बिपिन मिश्रा के लिए काम करने वाले सभी पेटी कॉन्ट्रैक्टर, सब कॉन्ट्रैक्टर और ट्रांसपोर्टर को चेतावनी दी जाती है कि वे बिपिन मिश्रा के लिए काम करना बंद कर दें. कब तक किसी दूसरे गिरोह की मदद से काम करोगे मिश्रा...???
4+