TNP DESK: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) में नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. नाबार्ड ने बैंक मेडिकल कंसल्टेंट के पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी तक है. योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी योग्यता
उम्मीदवार का भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से MBBS डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार के पास किसी अस्पताल या क्लिनिक में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बुलाया जाएगा.
इस पते पर भेजें फॉर्म
उम्मीदवार नाबार्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म को भरकर इस पते पर भेजें
पता:
जनरल मैनेजर, नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट,अंडमान और निकोबार क्षेत्रीय कार्यालय,श्री विजया पुरम
4+