साल खत्म होने से पहले सरकारी नौकरी का मौका, इन 5 विभागों में जल्दी कर लें अप्लाई


TNP DESK- अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. साल खत्म होने से पहले केंद्र और राज्य सरकार के कई विभागों में बंपर भर्तियाँ निकली हैं. खास बात यह है कि इनमें से कई पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक है. ऐसे में उम्मीदवारों को बिना देरी किए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए.
आइए जानते हैं उन 5 प्रमुख सरकारी विभागों के बारे में, जहां इस समय नौकरी पाने का शानदार मौका है—
1. रेलवे विभाग
भारतीय रेलवे में ग्रुप C और ग्रुप D के विभिन्न पदों पर भर्तियाँ जारी हैं. 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट शामिल है.
2. बैंकिंग सेक्टर
सरकारी बैंकों में क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती निकली है. ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य हैं. बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है.
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने फ्रेशर्स के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 दिसंबर से शुरू हो चुकी है.
3. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC)
SSC की ओर से CHSL, CGL और MTS जैसे पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यह भर्तियाँ केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए की जा रही हैं.
4. राज्य पुलिस विभाग
कई राज्यों में कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. 12वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें लिखित परीक्षा के साथ फिजिकल टेस्ट भी लिया जाएगा.
5. शिक्षा विभाग
शिक्षक बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए भी अच्छी खबर है. प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों के पदों पर भर्तियाँ निकली हैं. B.Ed और संबंधित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने विशेष सहायक शिक्षक के कुल 3451 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2026 है.
4+