कभी रजरप्पा के छिन्नमस्तिका धाम में करता था फोटोग्राफी, अब दुष्कर्म के आरोप में गया जेल

रामगढ़ (RAMGARH) : प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का फोटो खींचनेवाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि इसी पेशे में रहते हुए एक युवती के साथ उसकी जान पहचान बढ़ी. इसके बाद झांसे में लेकर उसने युवती के साथ गलत काम किया. युवती ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी तो वह फरार हो गया. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.
आपको बता दें कि गोला थाना पुलिस ने बलात्कार के मामले में 18 माह से फरार चल रहे आरोपी अमन कुमार जायसवाल, पिता सुनील जायसवाल जो मूल रुप से रजरप्पा थाना क्षेत्र के ग्राम सिकनी का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी वर्तमान में गोला थाने की बंदा गांव में अपना घर बना कर रह रहा था. 19 मई 2023 को रांची की एक युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एसटी-एसी थाने में बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया था. आरोपी उसी समय से फरार चल रहा था. रविवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को बंदा स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का फोटो खिंचता था. इसी क्रम में उक्त युवती के साथ उसकी जान पहचान बढ़ गई. इसके बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने युवती का अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमैल कर उसे अपने पास मिलने के लिए बुलाने लगा और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार मारपीट तक कर दी. युवक की हरकतों से तंग आकर युवती ने थाने में बलात्कार, यौन शोषण, गंदी फोटो खिंचने व जाती सूचक शब्द बोलकर अपमानित करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी मामले में पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया.
4+