रांची(RANCHI): झारखंड में कुछ दिनों से सियासी हल चल तेज है. आज झारखंड का स्थापना दिवस पूरे राज्य में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री आवास में झामुमो विधायक दल की आपात बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में अधिकतर झामुमो विधायक पहुंच गए है. बैठक के पीछे का कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन बैठक के कई मायने निकाले जा रहे है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी दफ्तर में 17 तारीख को पेश होना है. कयास लगाए जा रहे है इस मुद्दे पर सीएम आवास में मंथन किया जाएगा.
ईडी ने खारिज की थी सीएम की अपील
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के समक्ष एक दिन पहले यानी 16 नवंबर को पेश होने की बात कही थी. जिसे ईडी ने खारिज कर दिया था और उन्हें 17 को ही पेश होने को कहा. इसके बाद आज जेएमएम की आपात बैठक एक मायने में अहम है. ऐसे में अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस बैठक में सिर्फ जेएमएम के नेता पहुंचे हैं या यूपीए के सभी दल के नेता पहुंचे हैं.
4+