टीएनपी डेस्क(TNP DESK): संस्कृति को किसी मुल्क की सीमा नहीं रोक सकती. संगीत भी संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है. कोई भी गाना या गीत सरहद की दीवार को ना तो पहचानता है और ना ही जानता है. यह अपनी गति के साथ देश दुनिया में एक उन्मुक्त पक्षी की तरह जा सकता है, चला जाता है. खासकर सोशल मीडिया के जमाने में कुछ भी सीमित नहीं रह रहा है.
आप सोच रहे होंगे कि हम बेवजह कोई प्रवचन दे रहे हैं. यह सब तो आप जानते ही हैं. हम बात कर रहे हैं एक गाने की, जो देश दुनिया में धूम मचा रहा है. लोग इसके डांसिंग स्टेप्स के कायल हो रहे हैं. थोड़ा बहुत तो आप समझ गए होंगे, हम किस फिल्मी गाने की बात कर रहे हैं. जी हां, यह है 'नाटू- नाटू....' गाना जो RRR फिल्म का है.
कोरियाई दूतावास के अधिकारियों ने खूब किया डांस
इस गाने पर लोग खूब नाचते हैं. ताजा मिसाल है भारतीय स्थित कोरियाई दूतावास का. भारत में पदस्थापित कोरिया के राजदूत और दूतावास के अधिकारी और कर्मचारियों ने इस गाने पर खूब डांस किया. इतना धमाल हुआ कि यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गाने पर भारत में कोरिया के राजदूत चांग जाई बोक भीड़ डांस कर रहे हैं. इसके अलावा दूतावास में पदस्थापित अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं. इनमें भारतीय भी हैं.
RRR फिल्म के बारे में जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह फिल्म ऑस्कर के स्पेशल ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए नामांकित हुई है. यह फिल्म एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित है.
4+