फ्रेंडशिप डे के इस खास मौके पर दोस्तों को डेडिकेट करें ये कुछ बेहतरीन शायरियां, दिन बनेगा और भी खास


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देशभर में कल यानी 6 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा. फ्रेंडशिप डे इस लिए मनाया जाता है ताकि इस खास दिन को आप अपने दोस्तों के लिए डेडिकेट कर सकें. दोस्ती एक सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है. अपनों के बाद एक दोस्त ही होते हैं जो बाहरी दुनिया में आपके किसी सगे से कम नहीं होते. ये रिश्ता जन्मों से नहीं पर सच्चा मित्र मिले तो आखिरी दम तक चलने वाला रिश्ता होता है. इस खास मौके पर हर कोई अपने दोस्तों को विश करते है. जो साथ होते हैं वह एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं और इसे खास तरीके से मनाया जाता है. इस खास मौके पर हम आपको कुछ ऐसी शायरियां बताते हैं जो आप अपने दोस्तों को डेडिकेट कर सकें.
.jpeg)
दोस्ती का रिश्ता, रिश्तेदारी से बहुत अच्छा होता है, क्योंकि रिश्तेदारों से रिश्ता खून का होता है ,और दोस्ती का रिश्ता दिल से होता है और दिल तो वो चीज है जो सारे जिस्म को खून पहुंचाता है.

बेशक थोड़ा "इंतजार" मिला हमको, पर दुनिया का सबसे हसीं "यार" मिला हमको, न रही "तमन्ना" अब किसी "जन्नत" की, तेरी दोस्ती में वो "प्यार" मिला हमको.
.jpeg)
दोस्त वो नहीं होता जो तकलीफ भरी यादें दे जाए . दोस्त तो वो है जो तकलीफ के वक्त हाथ दे जाए. दोस्त वो नहीं होता जो गम दे करके जाए दोस्त तो वो है जो गम के वक्त भी चेहरे पर मुस्कान देकर जाए.

दोस्त वो नहीं होता जो सिर्फ Selfie मे आपका साथ निभाये.
दोस्त तो वो है जो दूर रहकर भी जिंदगी के हर एक दौर में साथ निभा जाए.

आज जिंदा हैं, कल गुज़र जायेंगे । कौन जानता है कब बिछड़ जायेंगें, नाराज़ ना होना हमारी शरारतों से ए दोस्त,, ये वो पल हैं जो कल बहुत याद आएंगे. लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो, कल मे आज जैसी बात हो ना हो, दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में, चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो.
4+