बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय जिले में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान शनिवार को बड़ा हंगामा हो गया.प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के बीच स्थानीय लोगों ने अचानक विरोध करना शुरू कर दिया और मौके पर तैनात पुलिस टीम पर पत्थरबाजी कर दी. इस हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.
गैस सिलेंडर से पुलिसकर्मी पर हमला, माथा फूटा
मिली जानकारी के अनुसार, बवाल के दौरान एक आक्रोशित युवक ने गैस सिलेंडर से हमला कर एक पुलिसकर्मी का सिर फोड़ दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.इसके बाद भीड़ ने पुलिस टीम पर लगातार पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई.
जवाबी कार्रवाई,पुलिस का लाठीचार्ज
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भीड़ पर लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और कई लोग वहां से फरार हो गए.पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सामने आया है, जिसमे पत्थरबाजी और पुलिस की कार्रवाई साफ दिखाई दे रही है.
दो गिरफ्तार, कई आरोपियों की तलाश
पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक पत्थरबाजों की पहचान कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण हटाने का अभियान किसी भी स्थिति में नहीं रुकेगा और जहां भी अवैध निर्माण पाया जाएगा, वहां कार्रवाई जारी रहेगी.
4+