केस वापस नहीं लिया तो अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान युवक की मौत


बाढ़(BARH): बाढ़ थाना क्षेत्र के जलगोविंद गाँव में केस वापस नहीं लेने पर दबंग अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.मृतक की पहचान धर्मवीर पासवान के रूप में हुई है.घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और मृतक के परिजनों को लगातार धमकियाँ मिलने की बात सामने आ रही है.परिजनों के अनुसार धर्मवीर पासवान को एक पुराने विवाद को लेकर कई दिनों से केस वापस लेने की धमकी दी जा रही थी.शनिवार की रात कुछ दबंग लोग उसके पास पहुँचे और दोबारा दबाव बनाया. धर्मवीर ने सुबह बात करने की बात कही, जिससे नाराज़ होकर अपराधियों ने उसके पेट में तीन गोलियाँ मार दी.
हत्या के पीछे गाँव के ही कुछ दबंग लोगों का हाथ
घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल अवस्था में धर्मवीर को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई.मृतक के परिजनों ने इस हत्या के पीछे गाँव के ही कुछ दबंग लोगों का नाम लिया है.
हत्या के बाद भी उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिल रही है
उनका आरोप है कि हत्या के बाद भी उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिल रही है.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
4+