नालंदा(NALANDA):नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खानकाह मोहल्ला में सोमवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गाड़ी धू-धू कर जलने लगी.आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई.
कार जलकर हो गई खाक
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और बाल्टी व अन्य संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग इतनी तेज थी कि किसी का भी प्रयास सफल नहीं हो सका. कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई.इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है
आग की चपेट में आकर जायलो गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई और केवल उसका लोहे का ढांचा ही बच सका.बताया जा रहा है कि जली हुई जायलो गाड़ी खानकाह मोहल्ला निवासी मोहम्मद रिजवान की है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है, हालांकि पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हुए है.गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई.
4+