हे भगवान! ऐसा क्या हुआ कि SI ने अपनी जिंदगी कर ली ख़तम, पढ़ें हैरान करने वाला मामला


गया(GAYA):गया जिला अंतर्गत रामपुर थाना के एएसआई अमरेंद्र यादव की मौत ने पूरे पुलिस महकमे को सदमे में डाल दिया है. सोमवार रात उन्होंने थाना परिसर के पीछे स्थित सरकारी क्वार्टर में सल्फास खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.देर रात उपचार के दौरान मगध मेडिकल अस्पताल में उनकी मौत हो गई. खास बात यह कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे मौत का कारण रहस्य में डूबा हुआ है.
ऐसा क्या हुआ कि SI ने अपनी जिंदगी कर ली ख़तम
अमरेंद्र यादव पूर्णिया जिले के रहने वाले थे. दो बेटों के पिता एक बेंगलुरु में इंजीनियर के तौर पर नौकरी करता है, जबकि दूसरा घर पर ही रहता है. 21 नवंबर को वे छुट्टी पर घर गए थे और 28 नवंबर को ड्यूटी पर वापस लौट आए थे.सोमवार देर शाम उन्होंने अपने एक साथी को फोन कर कहा, मेरी तबीयत खराब है, मैंने सल्फास खा लिया है सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी तुरंत क्वार्टर पहुंचे.
पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी तनाव में थे
हालत गंभीर देखते हुए उन्हें फौरन मगध मेडिकल ले जाया गया.करीब 3 घंटे का संघर्ष चला, लेकिन डॉक्टर जान नहीं बचा सके.इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर ने बताया कि अमरेंद्र यादव पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी तनाव में थे. परिवार को सूचना दे दी गई है और शव पोस्टमॉर्टम भेजा गया है.
4+