टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जिन लोगों ने भी मोबाइल फोन या लैपटॉप पर Subway Surfers गेम खेला है उन्हें पता होता है कि इस गेम में खिलाड़ियों को कभी ट्रेन के ऊपर कभी ट्रेन की पटरी पर उछल कुद करना होता है.जिसमे जितने वाले खिलाड़ी को कुछ पॉइंट मिलते है लेकिन अगर रियल लाइफ में इस गेम को खेला जाए तो यह काफी ज्यादा खतरनाक गेम है.असल जिंदगी में रेलगाड़ी के ऊपर उछल कूद करना या ट्रेन के ऊपर इधर-उधर दौड़ना सोचकर ही रौंगटे खड़े हो जाते है लेकिन दो दोस्तों ने ये खौफनाक कारनामा कर दिया है.
काफी खतरनाक है वायरल वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दो दोस्त रियल लाइफ में Subway Surfers गेम खेलते हुए नजर आ रहे है. वह कभी-कभी रेलगाड़ी के ऊपर, कभी ट्रेन के ऊपर तो कभी इधर-उधर भाग रहे है.स्टंट का ये वीडियो काफी ज्यादा खतरनाक है.जो भी वीडियो को देख रहा है उसका डर से पसीना निकल जा रहा है.आपको बता दें कि इस तरीके से ट्रेन के ऊपर स्टंट जानलेवा तो है ही साथ में गैरकानूनी भी है.इस तरह ट्रेन के ऊपर दौड़ लगाना किसी तरीके से सही नहीं है.
वीडियो देख निकला लोगों का पसीना
वीडियो में आप देखेंगे कि ट्रेन जैसे ही एक फुटओवर ब्रिज से गुजरी, दोनों लड़के उसके ऊपर कूद गए. सबसे पहले जिसने छलांग लगाई, वो तो ट्रेन से नीचे गिरते-गिरते बचा. फिर दोनों ने ट्रेन की उल्टी साइड में दौड़ लगानी शुरू कर दी. ये किसी फिल्मी सीन जैसा था.आम तौर पर आप लोगों ने बॉलीवुड की फिल्मों में अभिनेता को इस तरह रेलगाड़ी के ऊपर दौड़ते हुए देखा होगा लेकिन वह पूरी सुरक्षा के साथ स्टंट करते है, लेकिन वायरल वीडियो में दोनों का ये खेल खतरनाक भी साबित हो सकता था.
एक इंस्पेक्टर और उसके कुत्ते की कमी
वीडियो को ट्विटर पर @Digital_khan01 नाम की आईडी से शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘कोलंबिया में दो दोस्तों ने Subway Surfers को रियल लाइफ में खेला, ट्रेन के पीछे भागते हुए गजब का स्टंट. बस एक इंस्पेक्टर और उसके कुत्ते की कमी है.39 सेकंड के इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है, वहां इसको काफी ज्यादा पसंद किया है और कमेंट भी किया है.
वीडियो पर लोग कर रहें है भर भर कर कमेंट
वीडियो को कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘रियल लाइफ में गेम चल रहा है यहां’, तो किसी ने कहा ‘लेकिन खतरनाक भी हो सकता है’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘अपनी जान पर खेल रहा है, ये बेवकूफी है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘इस तरह के स्टंट नहीं करने चाहिए.
4+