अब घर बैठे मोबाइल नंबर, पता और DOB कर सकेंगे अपडेट, इस दिन लॉन्च होगा आधार का नया ऐप, ऑनलाइन अपडेट की मिलेगी सुविधा


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जल्द ही अपना नया आधार ऐप लॉन्च करने जा रहा है. यह ऐप इसी महीने जारी किया जाएगा. इस नए ऐप में कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं, जिनसे आधार सेवाएं और आसान हो जाएंगी. ऐप के जरिए एक परिवार के पांच सदस्यों तक का आधार विवरण जोड़ा जा सकेगा.
नए ऐप में उपयोगकर्ताओं को अपनी आधार जानकारी पूरी या आंशिक रूप से साझा करने का विकल्प मिलेगा. बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक, मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट और ऑफलाइन वेरिफिकेशन जैसी सुविधाएं भी इसमें शामिल होंगी.
18 लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं डाउनलोड
UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने बताया कि ऐप की टेस्टिंग चल रही है और अब तक 18 लाख से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं. यूजर्स लगातार फीडबैक भेज रहे हैं, जिससे ऐप को और बेहतर बनाने में मदद मिल रही है.
UIDAI आधार की फोटो-कॉपी देने या मोबाइल से स्क्रीनशॉट भेजने की आवश्यकता खत्म करने की दिशा में भी काम कर रहा है. ऑफलाइन वेरिफिकेशन को सरल बनाने के लिए नियमों में बदलाव की तैयारी हो रही है. सोमवार को हुई UIDAI बोर्ड बैठक में इन सभी पहलुओं पर चर्चा की गई.
घर बैठे अपडेट होगा आधार का मोबाइल नंबर
UIDAI जल्द ही ऐसी सेवा शुरू करने वाला है, जिसके बाद आधार केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यूजर्स घर बैठे अपने आधार में दर्ज मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकेंगे. यह प्रक्रिया ओटीपी और फेस ऑथेंटिकेशन की मदद से आधार ऐप पर ही पूरी की जा सकेगी.
2 करोड़ मृत व्यक्तियों के आधार निष्क्रिय
UIDAI ने हाल ही में देशभर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ से अधिक मृत व्यक्तियों के आधार नंबर बंद कर दिए हैं. इसके लिए रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया, राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, पीडीएस और राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम से जुटाए गए डाटा का इस्तेमाल किया गया. नए ऐप के लॉन्च के बाद आधार से जुड़ी कई सेवाएं और तेज व सुरक्षित हो जाएंगी.
4+